Madhya Pradesh

ग्वालियरः मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में 8 हजार 788 मतदाता बढ़े, जेंडर व ईपी रेशियो में भी हुई बढ़ोतरी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को सौंपी मतदाता सूची की सॉफ्ट व हार्ड कॉपी

ग्वालियर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत ग्वालियर जिले में भी सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के प्रकाशन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी सौंपी। निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले के कुल मतदाताओं में 8 हजार 788 मतदाताओं का इजाफा हुआ है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत जिले के सभी 1679 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 44 हजार 114 हो गई है। जो प्रारूप के प्रकाशन के समय 16 लाख 35 हजार 326 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में कुल 8 हजार 788 का इजाफा हुआ है। जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 6 हजार 206 नए मतदाता जुड़े हैं। इसी तरह महिला मतदाताओं की संख्या में भी 5 हजार 129 की बढ़ोत्तरी हुई है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 645 घट गई है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 101 का इजाफा हुआ है। जेंडर रेशियो व ईपी रेशियो में भी सुधार हुआ है। श्री जैन ने बताया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को भी मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम अतुल सिंह व विनोद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top