Madhya Pradesh

ग्वालियर व्यापार मेले में लगी ऐतिहासिक धरोहरों की आकर्षक प्रदर्शनी

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पुरातत्व संग्रहालय की प्रदर्शनी का उद्घाटन

– जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पुरातत्व संग्रहालय की प्रदर्शनी का उद्घाटन

ग्वालियर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक स्मारक, पुरातात्विक स्थल, सांस्कृतिक महत्व के स्थल एवं पुरातन स्थापत्य व वास्तुकला में रुचि रखने वालों के लिये कला प्रेमियों के लिये ग्वालियर मेले में जीवंत तस्वीरों सहित भरपूर जानकारी उपलब्ध है। पुरातत्व संग्रहालय ग्वालियर द्वारा मेले में आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई है। जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने सोमवार को फीता काटकर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में लगाई गई इस प्रदर्शनी में आकर्षक तस्वीरों को ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों को विस्तृत जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी मेले में आ रहे सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल की ऐतिहासिक विरासत की सुंदरता व आकर्षण देखते ही बन रहा है।

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पीसी महोबिया व घनश्याम बाथम सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। महोबिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिये पूर्णत: नि:शुल्क है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top