RAJASTHAN

ऑनलाइन परीक्षा में नकल-पेपर लीक के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: खाचरियावास

ऑनलाइन परीक्षा में नकल-पेपर लीक के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: खाचरियावास

जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पेपर लीक माफिया पूरी तरह से सक्रिय होकर पेपर लीक कर रहा है। नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनिंग भर्ती परीक्षा में नकल कर रही गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा सरकार के सारे दावे फेल हो गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत चिल्ला चिल्ला कर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। अब उन्हें जवाब देना चाहिए। इस गैंग ने यह माना है और परीक्षाओं में भी उन्होंने पेपर लीक करने और नकल करने में बड़ी भूमिका निभाई है। भाजपा सरकार के नेता और बड़बोले मंत्री बड़े-बड़े दावे करते थे । आज भी खुलेआम भाजपा सरकार के आशीर्वाद से पेपर लीक माफिया नकल करवा रहा है और पेपर लीक कर रहा है। भाजपा सरकार के नेता सिर्फ बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं।

खाचरियावास ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को जवाब देना चाहिए। इस पेपर लीक के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। ऑनलाइन एग्जाम में राजस्थान में पेपर लीक गैंग सक्रिय हो गई है। अब ऑनलाइन एग्जाम पर पूरी तरह से सवाल खड़े हो गए हैं। सरकार जहां पर भी ऑनलाइन एग्जाम कर रही है। वह सब चेक किए जाने चाहिए क्योंकि सरकार ने जिन प्राइवेट कंपनियों को ऑनलाइन एग्जाम के पावर दिए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए और भाजपा सरकार के नेताओं को बड़े बोल बोलने की बजाय पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। इस पेपर लीक माफिया के खिलाफ सरकार का पक्ष रखना चाहिए। इस पूरे मामले की जांच होगी तो सच्चाई सामने आएगी और सरकार में बैठे हुए कई बड़े लोगों के नाम का खुलासा होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top