CRIME

अपहरण के बाद युवक का मर्डर, बदमाशों ने घेरकर लाठी-डंडे से पीटा, शव लेने से इनकार

समाज के लोग हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे हैं।

सिराेही, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । बदमाशों ने रविवार को दलित युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया और समाज के लोगों के साथ सोमवार सुबह हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो समाज के लोग जयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम करेंगे।

शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि शेखर (19) पुत्र देवाराम कलावंत और आरोपित भावेश पुत्र जोगाराम प्रजापत के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शेखर कलावंत स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। शिवगंज के खाड़ियावास मोहल्ले में भावेश और उसके चार साथी तीन बाइक पर आए और शेखर का रास्ता रोक लिया और लाठी और सरिए से मारपीट शुरू कर दी। वह लहूलुहान हो गया। आरोपित उसका अपहरण कर ले गए और रास्ते में हालत अधिक खराब होने पर देवली मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया।

रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने एक्सीडेंट की सूचना एम्बुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को शिवगंज के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और युवक के परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंच गए। इस घटना की रिपोर्ट शिवगंज पुलिस थाने में शेखर की मां रेखा ने भावेश सहित पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

शेखर के परिजन और समाज के लोग हॉस्पिटल परिसर में धरने पर बैठे हैं। समाज के लोगों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top