सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक का खोया हुआ मोबाइल सोमवार को बरामद कर लौटा दिया।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल निवासी दिनेश किसी काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी आया था।
इस दौरान उसका मोबाइल खो गया। सिलीगुड़ी से नेपाल लौटने के दौरान बीच रास्ते में उसे पता चला कि उसका मोबाइल नहीं है।
जिसे बाद वो काफी परेशान हो गया। बाद में उसे पता चला कि खोया मोबाइल सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक पुलिस के
एसआई टीटू साहा के पास है।
जिसके बाद वे सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा। जहां जरूरी कार्रवाई के बाद एसआई टीटू साहा ने युवक को खोया हुआ मोबाइल लौटा दिया। मोबाइल वापस मिलने पर युवक ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार