गुरुग्राम, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक में 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरी थी। अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।
अपराध शाखा फर्रुखनगर के इंचार्ज उप-निरीक्षक दीपक कुमार की टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई की। अवैध शराब से भरे एक ट्रक को उसके चालक आशिक निवासी गांव बघौला जिला नूंह सहित नजदीक सैनिक पेट्रोल पंप एनएच-48 गुरुग्राम से काबू किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के कब्जा से 170 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करके उसके खिलाफ थाना बिलासपुर में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा