-डीसी ने अधिकारियाें काे दिए निर्देश
-उपायुक्त ने रविवार रात रैन बसेरों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के जिला उपायुक्त ने रविवार रात को शहर में निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण कर उनमें उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने रैन बसेरे में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगंतुकों को गर्म पानी, शौच व स्नानघर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इससे लोगों को रैन बसेरों में ठहरने पर उचित लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य सामाजिक लोगों से अपील कर कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बेघर लोगों को रैन बसेरों में ठहरने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरे लोगों से फीडबैक लिया और उन्हें कंबल भी वितरित किए। रविवार रात को निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मुख्य रूप से गुरुग्राम रेलवे रोड, भीम नगर, कादीपुर स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। उपायुक्त के इस निरीक्षण दौरे में रेडक्रॉस व नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों की टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अधिक भीड़ वाली जगहों पर अस्थाई रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य फ्लाई ओवर व चौक चौराहों पर निगम अपने स्तर पर पुराने आंकड़ों व औसत के अनुसार स्थान चिन्हित कर अस्थाई रैन बसेरे बनाकर लोगों को लाभ देना सुनिश्चित करे। इस दौरान निगम के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर महेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान सभी अधिकारी रखें। रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय भी साफ-सुथरे रहें, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके साथ साथ रैन बसेरों के नोडल अधिकारी जब रात को निरीक्षण के लिए निकले तो अपने साथ गाड़ी में कम्बल जरूर रखें ताकि खुले में बाहर सोने वाले व्यक्ति को त्वरित राहत दी जा सके। उपायुक्त ने निरीक्षण के समय रैन बसेरों में ठहरने लोगों की संख्या और रात्रि पड़ाव का कारण भी जाना। इसमें से कुछ दिहाड़ी मजदूर, कुछ प्रवासी व कुछ अन्य कारणों से यहां ठहरे हुए मिले। उपायुक्त ने केयर टेकर को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कारण से रैन बसेरों में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। आगंतुकों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश भी उपायुक्त ने दिए।
छह और अस्थाई रैन बसेरे बनाने के दिए आदेश
उपायुक्त अजय कुमार ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर महेंद्र कुमार को छह और अस्थाई रैन बसेरे बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य स्थान जैसे इफकोचौक, बस स्टैंड, हीरो होंडा चौक, बसई फ्लाईओवर सिकंदरपुर या हुड्डा सिटी सेंटर के पास करीब छह और अस्थाई रैन बसेरे बनाए जाएं। ्रदो से तीन दिनों में यह काम पूरा करने के लिए कहा।
(Udaipur Kiran)