Assam

एसटीएफ काेे अभियानाें में मिली बड़ी सफलता

असम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते असम पुलिस के स्पेश्ल डीजीपी हरमीत सिंह एवं एसटीएफ के आईजीपी पार्थ सारथी महंत

गुवाहाटी, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गत 1 मार्च, 2023 से 31 दिसंबर, 2024 तक गुवाहाटी शहर में ड्रग्स और नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियानों में बड़ी मात्रा हेरोइन और अन्य नशीशा पदार्थ जब्त किया है। इस दौरान 153 छापों में 264 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सोमवार शाम को राजधानी के उलुबाड़ी स्थित असम पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी हरमीत सिंह एवं एसटीएफ के आईजीपी पार्थ सारथी महंत ने उक्त जानकारी दी। एसटीएफ के आईजीपी महंत ने अभियानों की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ड्रग्स और नारकोटिक्स के खिलाफ चलाए गये अभियानों के दौरान 59 किलो 414.96 ग्राम हेरोइन, 51,514 साइकोट्रोपिक टैबलेट, 9,67,898 याबा, फेन्सेडिल कफ सिरप 37,000 बोतलें, गांजा 3999.681 किग्रा, अफीम 37.26 किग्रा और मेथैम्फेटामाइन एक किग्रा जब्त किया गया।

उन्हाेंने बताया कि आतंक, जेहाद व चरमपंथी संगठनों के खिलाफ चलाए गये अभियानों में 21 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया। इनमें आईएसआईएस इंडिया चीफ सहित 16 इस्लामिक चरमपंथी, माओवादी 1, उल्फा 1, मणिपुर स्थित चरमपंथी संगठन तीन शामिल हैं। रोहिंग्या और दलालों की अवैध घुसपैठ के खिलाफ चलाए गये अभियानों में 18 लाेगाें काे पकड़ा गया।इस दाैरान एसटीएफ ने चार राइफल, एक पिस्तौल के अलावा बड़ी मात्रा में गोला एवं बारूद व कारतूस और आईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली 20 लोहे की प्लेट, आईडी में इस्तेमाल होने वाले 20 इलेक्ट्रॉनिक कैपेसिटर बरामद किया।

उन्हाेंने बताया कि इन अभियानाें के दाैरान 63.51 लाख रुपये की नकली करेंसी के अलावा आठ प्रिंटिंग मशीन बरामद की गई। इसके अलावा एसटीएफ ने 1.103 किग्रा सोना (शुद्ध), 20.378 किग्रा नकली सोना, गैंडे की दाे सींग, 14 हाथी दांत, दाे बाघ के दांत, गैंडे के 15 खुर, पैंगोलिन स्केल 1.792 किग्रा , हिरण के एक सींग काे जब्त किया। इसके साथ छह अवैध शिकारी एवं तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्हाेंने बताया कि इसके अलावा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जाया जा रहा जर्दा,तम्बाकू, बर्मीज सुपारी, पान मसाला व सिगरेट बरामद किया गया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top