West Bengal

दो करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

मालदह, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

मालदह जीआरपी ने दो करोड़ रूपये कीमत के ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार को जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर रविवार रात डाउन विवेक एक्सप्रेस के मालदह स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी ने तलाशी अभियान चलाकर एक संदिग्ध से पूछताछ शुरू की। संदिग्ध के बातों में विसंगति पकड़ में आने पर जीआरपी अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली।

रेल पुलिस ने जब कंबल के अंदर तलाशी ली तो हैरान रह गई। कंबल में ब्राउन शुगर को पैकेट में लपेटा गया था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शख्स मालदा के कालियाचक का रहने वाला है। बरामद ब्राउन शुगर की मात्रा 460 ग्राम है जिसकी बाजार कीमत करीब ₹2 करोड़ 20 लाख है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि ब्राउन शुगर मणिपुर से मालदह के कालियाचक लाया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि मादक तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह हो सकता है।

मालदह टाउन स्टेशन की जीआरपी गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आरोपित को सोमवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top