RAJASTHAN

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान नौ माह में 3 लाख से अधिक मामले पकड़े गए

टिकट चेकिंग अभियान के दौरान नौ माह में 3 लाख से अधिक मामले पकड़े गए

काेटा, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडल के वाणिज्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अबतक नौ माह अप्रैल एवं दिसम्बर में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3,06,646 मामलों से 18.69 करोड़ रुपये अर्जित किये। जिसमें बिना टिकट के 1,28,348 मामले, अनुचित टिकट के 1,78,027 मामलें एवं 271 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल है। जबकि केवल दिसम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 14,928 मामले, अनुचित टिकट के 19,751 मामलें एवं 9 बिना बुक गये सामान के मामलें पकड़े गए जिससे कोटा मंडल को केवल दिसम्बर में 34,688 मामलों से कुल 2.4 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ जैन नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top