HimachalPradesh

विक्रमादित्य सिंह ने मिडल बाजार में नई लिफ्ट का किया लोकार्पण

शिमला, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मिडल बाजार में एक नई लिफ्ट का लोकार्पण सोमवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस लिफ्ट से वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों को भारी सुविधा मिलेगी। वहीं शहर में कारोबार को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला शहर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

शहरी विकास मंत्री ने नगर निगम शिमला को जाखू मंदिर में एस्केलेटर के साथ मल्टी-स्टोरी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को पार्किंग की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि शिमला में कुछ महीनों में नगर, एसडीए कॉम्प्लेक्स, ऑकलैंड और कैंसर अस्पताल के पास पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे, जहां करीब 2,000 वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी।

विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया कि शिमला में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे परियोजना पर काम चल रहा है जो शहरवासियों को जाम से राहत देने के साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के तहत नगर निगम शिमला को सब्जी मंडी में मिनी मॉल बनाने के लिए कदम उठाने की जानकारी दी जिसमें नगर निगम के सारे ऑफिस होंगे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

नई लिफ्ट में यात्रा करने के लिए 10 रुपये का फ्लैट शुल्क लिया जाएगा और यह टिकट 12 घंटे तक मान्य रहेगा। लिफ्ट के जरिए मिडल बाजार से मॉल रोड तक सीधा पहुंचा जा सकेगा। एक समय में लिफ्ट में 8 लोग सफर कर सकेंगे।

आरटीडीसी इस लिफ्ट का संचालन पांच साल तक करेगा और इसके रखरखाव का जिम्मा भी उसी पर होगा। लिफ्ट के निर्माण पर 1 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और यह लिफ्ट दो साल में तैयार हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top