धर्मशाला, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा ने संगठनात्मक जिला कांगड़ा के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से धर्मशाला के सचिन शर्मा पर विश्वास जताया है। सोमवार को हुए चुनावों में संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले सचिन शर्मा को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्म्मेदारी सौंपी गई है। लंबा संगठनात्मक अनुभव रखने वाले सचिन शर्मा पार्टी के सभी नेताओं की भी पसंद रहे हैं। यही बजह है कि कांगड़ा जिलाध्यक्ष को जोड़तोड़ में लगे कई चेहरों को पछाड़ कर सचिन फिर से जिलाध्यक्ष बने हैं। जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सचिन शर्मा पर विश्वास जताते हुए सर्वसम्मति बनाई और भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने उनके नाम की घोषणा की।
इसके बाद भाजपा ने लांयस क्लब भवन से कचहरी चौक तक रैली निकाल कर नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर सहित धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, नगरोटा के पूर्व विधायक अरूण कूका व शाहपुर से पूर्व विधायक सरवीन चौधरी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला के सभी नेताओं ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही।
उधर भाजपा जिलाध्यक्ष का फिर से जिम्मा संभालने के बाद सचिन शर्मा ने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास उन पर जताया है वह उस दिशा में काम करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज व पार्टी हित में कार्य करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया