भागलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर की ओर से भागलपुर स्टेशन चौक अंबेडकर प्रतिमा के सामने युवा एवं छात्र संगठनों के द्वारा आक्रोश मार्च, पुतला दहन एवं नुक्कड़ सभा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 70वीं बीएससी परीक्षा को रद्द करने के लिए किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राज्य जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसारुल हक ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद बसारूल हक ने कहा कि पूरे बिहार में लगातार हो रहे परीक्षा पेपर लीक, शिक्षा का गिरता हुआ स्तर, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में पेपर लीक भय एवं हाल ही में 70 वी बीपीएससी परीक्षा के अनियमितता के खिलाफ छात्रों मे क्रोध और आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 70वीं बीपीएससी परीक्षार्थियों से वार्ता नहीं करके लाठी, गोली एवं आंसू गैस चलाकर आंदोलन को कुचलना चाहते हैं। पूरे राज्य के गरीब मेधावी छात्रों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। जब तक सरकार आंदोलनकारी छात्र जो धरना में अनशन पर बैठे हैं, उनसे वार्ता नहीं करेंगे तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान स्टेशन चौक भागलपुर से बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकाला गया। फिर बस स्टैंड स्टेशन से अंबेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। कार्यक्रम में डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु पूर्व अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग, डॉक्टर तिरुपति नाथ प्रदेश सचिव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर