जोधपुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के रामलीला मैदान में नौ से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 में आम जन के आकर्षण के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव न केवल उद्यमियों के लिए, बल्कि शहर वासियों के लिए भी काफी उपयोगी रहता है और सभी शहारवासी इस मेले का इंतजार करते हैं। मेले से आमजन को जोडऩे और उनके मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से रात दस बजे तक मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए अलग-अलग कलाकारों को आमंत्रित किया है। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओत प्रोत होंगे। लघु उद्योग भारती के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष और मेल समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले में भक्ति , संगीत, फैशन शो, कवि सम्मेलन और म्यूजिकल बैंड जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति संयोजक निर्मल गहलोत ने बताया कि नौ जनवरी को रविंद्र जाणी एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टैंड अप कॉमेडी शो का आयोजन होगा। दस जनवरी को मध्य प्रदेश उज्जैन के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज रिया भगवान महादेव पर विशेष प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जनवरी को प्रख्यात कवि अनामिका जैन अंबर मेरठ की ओर से राष्ट्रीय भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं 12 जनवरी को मुंबई के चित्र लेखा सैन एंड पार्टी की फिल्मी गीतों पर प्रस्तुतियां होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति संयोजक पंकज लोढ़ा ने बताया कि 13 जनवरी को आयोजित होने वाली भजन संध्या में जगदीश हर्ष की टीम भजनो की प्रस्तुतियां देगी वही 14 जनवरी को गुरप्रीत सिंह मुंबई की टीम में सुप्रसिद्ध गायक साईं राम अय्यर म्यूजिकल नाइट में अपनी प्रस्तुतियां देगी। पंद्रह जनवरी की शाम राजस्थानी लोक कलाकारों के नाम होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति संयोजक अशोक बाहेती ने बताया कि 16 जनवरी को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से फैशन शो का आयोजन होगा। यह फ़ैशन शो पूर्णत: भारतीय संस्कृति पर आधारित होगा जिसमें भारतीय परिधानों में मॉडल रैंप पर उतरेगी और विभिन्न डिजाइनर के परिधान प्रदर्शित करेगी। वही 17 जनवरी को गायक बी मुकेश और आकाश की ओर से रफी एवं किशोर कुमार के पुराने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुतियां दी जाएगी।
कवि सम्मेलन के साथ होगा समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति संयोजक पंकज लोढ़ा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में 18 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें चिराग जैन, विनीत चौहान, शंभू शिखर, अंकिता सिंह एवं गोविंद राठी सहित कई ख्याति नाम कलाकार काव्य पाठ के माध्यम से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश