Haryana

फरीदाबाद : गर्म चाय गिरने से झुलसी बच्ची, अपस्पताल में हुई मौत

मृतक बच्ची का फाइल फोटो

लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने दर्ज कराया केस

फरीदाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में नौ महीने की बच्ची की डाक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई। यह आरोप बच्ची के पिता ने निजी अस्पताल पर लगाए हैं। दयालपुर के रहने वाले अर्जुन के अनुसार उनकी नौ महीने की बेटी वाकर से 30 दिसंबर को घर में खेल रही थी। बेटी वाकर को चलाकर किचन तक पहुंच गई। जहां पर चाय बन रही थी। चाय बच्ची के ऊपर गिर गई। इसके चलते चाय से बच्ची के पांव बुरी तरह जल गए। इसके बाद उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी बेटी का डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। इलाज करने वाले डॉक्टर कमल, सिद्दीकी और जीके शर्मा सहित अन्य डॉक्टर स्टाफ उनकी बच्ची के इलाज में 30 दिसंबर से लगे हुए थे, लेकिन लगातार उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ रही थी और डॉक्टर उन्हें झूठी तसल्ली दे रहे थे।अर्जुन ने बताया कि उसने बार-बार डॉक्टर से बेटी को डिस्चार्ज करने और किसी अन्य अस्पताल में भेजने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर उन्हें यह आश्वासन देते रहे कि आप बेफिक्र रहें, आपकी बेटी सही है। जल्दी ठीक हो जाएगी। सोमवार सुबह उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उनकी बेटी को बिना पूछे आईसीयू में भेज दिया। जब उन्होंने अपनी बेटी की तबीयत के बारे में पूछा तो डॉक्टर कमल और सिद्दीकी ने कहा आप घबराइए नहीं आपकी बेटी ठीक हो जाएगी। अर्जुन ने बताया कि डॉक्टर ने एक लाख जमा कराने की बात कही। इसके चलते उन्होंने अपनी बेटी को डिस्चार्ज करने की डॉक्टर से जिद की। डॉक्टर कमल और सिद्दीकी ने कहा कि आप एक लाख रुपये जमा कर दीजिए। इसके बाद उसने जबरदस्ती बेटी को निकाला। यहां से वह सर्वोदय अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने दाखिल करने से मना कर दिया। वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल लेकर गए, जहां पर उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। थाना आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि बच्ची का पोस्टमार्टम करा दिया है और पिता अर्जुन की शिकायत पर तीनों डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top