West Bengal

मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । वाम संचालित दार्जिलिंग जिला चिया कमान मजदूर यूनियन और तृणमूल कांग्रेस संचालित आईएनटीटीयूसी ने कई मांगों को लेकर सोमवार को नक्सलबाड़ी चाय बागान में विरोध प्रदर्शन किया है।

सोमवार को दो यूनियनों की संयुक्त पहल पर श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

दोनों संगठनों ने मांग किया कि चाय श्रमिकों पर काम का बोझ डालने से परहेज किया जाए। साथ ही वेतन, पीएफ और ग्रेच्युटी का समय पर भुगतान की जाए।

चाय बागान मैनेजर कौशिक दास ने कहा कि कुछ वर्षों से वित्तीय समस्या है।

फिर भी श्रमिकों को वेतन, पीएफ और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा रहा है। किसी भी श्रमिकों पर अधिक बोझ नहीं डाला जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top