HimachalPradesh

पंडोह पोस्ट ऑफिस में तीसरी चोरी, बैटरी व डीवीआर चुरा ले गए चोर, मामला दर्ज

उप डाकघर पंडोह जहां चोरी की वारदात हुई।

मंडी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातर बढ़ रही है। इसी कड़ी मे पंडोह उप डाकघर में चोरों ने सेंघमारी कर इनवर्टर की दो बैटरियां व सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर चुरा ली। इस बात का पता उप डाकघर पंडोह के कर्मचारियों को सोमवार सुबह चला। जब कर्मचारी उप डाकघर पहुंचे तो वहां दरवाजे पर ताला तो लटका था लेकिन हैंडल तोड़ दिया गया था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस चौकी पंडोह को दी गई।

पुलिस ने मौका पर पहुंचने के बाद अंदर देखा तो वहां पर इनवर्टर की दो बैटरियां चुरा ली गई थी और इसके साथ ही शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को स्टोर करने वाली डीवीआर को भी चुरा लिया ताकि चोरी का सुराग न मिल पाए। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मंडी पुलिस थाना प्रभारी देशराज ने बताया कि पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। वहीं उप डाकघर में तैनात अधिकारी बृजलाल ने बताया कि इससे पहले भी डाकघर में दो बार चोरी का प्रयास किया जा चुका है। जिसमें चोर किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को चुराने में असमर्थ रहे लेकिन अब करीब चार माह बाद चोरी के तीसरे प्रयास में चोर उप डाकघर पंडोह से दो बैटरियां व सीसीटीवी की डीवीआर चुरा ले गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस को शिकायत देने के साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र में पिछले 6 महीनों के दौरान चौरी की लगभग दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें पुलिस ने सिर्फ एक चोर को ही पकड़ा और उसे भी हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top