जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) के 18वें संस्करण का हिस्सा बनने जा रहा है जयपुर म्यूजिक स्टेज (जेएमएस), जो 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक हर शाम अद्वितीय संगीत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगा। इस बार जेएमएस में कैलाश खेर का कैलासा, अमीर खुसरो प्रोजेक्ट (अभिजीत पोहंकर), दास्तान लाइव का कबीर खड़ा बाजार में कमाक्षी खन्ना, सुशीला रामन-सैम मिल्स, नाथू लाल सोलंकी-चुग्गे खान और हृषी जैसे प्रमुख कलाकार धमाकेदार प्रस्तुतियां देंगे।
महोत्सव की शुरुआत भारतीय साहित्य और संगीत के दो ऐतिहासिक दिग्गजों—अमीर खुसरो और कबीर दास को श्रद्धांजलि से होगी। अमीर खुसरो प्रोजेक्ट के माध्यम से अभिजीत पोहंकर खुसरो की कविता और संगीत को जीवंत करेंगे। वहीं दास्तान लाइव अपनी प्रस्तुति कबीर खड़ा बाजार में के जरिए कबीर की काव्य धारा का रस घोलेंगे।
इस शाम में कमाक्षी खन्ना पॉप, आर एंड बी, सोल और लोक संगीत का अनोखा संगम पेश करेंगी। सुशीला रामन और सैम मिल्स भारतीय शास्त्रीय संगीत, विश्व संगीत और प्रयोगात्मक संगीत का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान के लोक और सूफी संगीत की परंपरा को नाथू लाल सोलंकी और चुग्गे खान मंच पर जीवंत करेंगे।
जेएमएस 2025 की समापन रात हृषी की प्रस्तुति से शुरू होगी, जो शास्त्रीय और समकालीन संगीत का अनोखा मिश्रण लेकर आएंगे। इसके बाद कैलाश खेर अपने बैंड *कैलासा* के साथ श्रोताओं को अपनी सशक्त आवाज और पारंपरिक-आधुनिक धुनों के संगम से झूमने पर मजबूर करेंगे।
इन प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव में एक जीवंत नाइट मार्केट भी होगा, जहां लोग व्यंजनों और वाणिज्यिक उत्पादों का आनंद ले सकेंगे। जयपुर म्यूजिक स्टेज न सिर्फ संगीत बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव का अहसास कराएगा।
(Udaipur Kiran)