जौनपुर,6 जनवरी (Udaipur Kiran) । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्रके विझवार सारंग गांव में सोमवार को गोमती नदी मेंअज्ञात शव देख ग्रामीणों ने गौराबादशाहपुर पुलिस को सूचना दी।शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी में से निकलवाकर कर शव की शिनाख्त कराने का घंटों प्रयास किया।शव की शिनाख्त न होने पर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
इस मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है।शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिलने से शव की शिनाख्त के लिए 36 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में भेज दिया गया है।उसके बाद शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया जाएगा। मृत युवक की आयु लगभग 40 वर्ष हाेगी। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव