Madhya Pradesh

मप्रः सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिलने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, छह गिरफ्तार

सेप्टिक टैंक में मिले चार लोगों के शव

सिंगरौली, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान के पीछे सेप्टिक टैंक में दो दिन पहले चार लोगों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में से तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी, जबकि एक को गला घोंट कर मौते के घाट उतार दिया था। चारों की हत्या करने के बाद उनके शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिए थे। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

डीआईजी साकेत पांडे ने सोमवार को दोपहर में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गत चार जनवरी को बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले थे। इनकी पहचान सुरेश प्रजापति (39), करण साहू (31), राकेश सिंह (29) और जोगेंदर महतो (37) के रूप में हुई है। चारों ही जयंत इलाके के रहने वाले थे। चारों आपस में दोस्त थे और नए साल की पार्टी मनाने के लिए सुरेश प्रजापति के मकान पर आए थे। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राजा रावत है। उसका जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था। डीआईजी ने बताया कि राजा रावत ने दो लोगों को गोली मारी, जबकि आरोपी रोहित साकेत ने एक व्यक्ति की गोली मारी है। बाकी चार लोगों ने जोगिंदर महतो का गला दबाया है। इसके सभी उनके शवों को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजा रावत (25) पुत्र अमर रावत निवासी नेहरू गेट के पास जयंत, बुद्ध सेन साकेत (20) पुत्र रामदेव साकेत निवासी सिगाही गौरवी चौकी इलाका, हरिश्चंद्र साकेत (21) पुत्र रामधनी साकेत निवासी बढ़ती थाना बरगवां, रोहित साकेत (21) पुत्र राम विचारे साकेत निवासी नेहरू गेट जयंत, नीरज साकेत (19) पुत्र महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत और एक अन्य 17 साल का आरोपी शामिल है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top