Uttrakhand

 स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद ें में राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का आयाेजन

हरिद्वार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप इस बार तीर्थ नगरी में होने जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड कबड्डी के अध्यक्ष व 38वें राष्ट्रीय खेल के सीडीएम महेश जोशी ने चैम्पियनशिप का आयोजन 8 से 11 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में होगा। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग की 60 टीमों के भाग लेने की सम्भावना है। इस प्रतियोगिता के लिए 27 राज्यों ने अपनी स्वीकृति भेज दी है। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम भी दोनाें वर्ग में भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूर्ण होने की ओर हैं। श्री जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन व जनसहयोग के बिना एक हजार के लगभग खिलाड़ी व अधिकारी के रहने व भोजन व ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करना सम्भव नहीं है। इस प्रतियोगिता के लिए विदर्भ की टीम हरिद्वार पहुंच गई है। सोमवार देर रात से टीमों का आना निरंतर 8 जनवरी सुबह तक जारी रहेगा। मंगलवार 7 जनवरी को जिला कबड्डी संघ द्वारा रेलवे-स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में नरेश चौहान संयोजक, चेतन जोशी सचिव, उपाध्यक्ष मेजर सिंह, पंकज राठी, नितिन राठी, दिनेश शर्मा, तुलसी चौहान, आशीष कुमार, गौरव आदि निरंतर काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top