जींद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । अनाज मंडी में बारिश के पानी की निकासी को लेकर बनाई गई ड्रेन के मेनहाल गंदगी से अटे होने के चलते बारिश के समय पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा पुरानी मंडी में बनाई गई पानी निकासी को लेकर ड्रेन के मेनहालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए जाने के बाद मेनहालों की सफाई का काम शुरू हो गया है।
फायर बिग्रेड के पास वाली मंडी, पुरानी अनाज मंडी, कपास मंडी में मेनहालों की सफाई शुरू हो गई है। आढ़ती रामनिवास करसिंधु, सुरेश गर्ग ने कहा कि बारिश के पानी की निकासी को लेकर लाखों रुपये खर्च करके मंडी में ड्रेन बनाई गई है। बारिश के समय पानी की निकासी कई-कई घंटे बाद होती है। यहां पर जो मेनहाल बने है वो गंदगी से अटे होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाती थी। पानी की निकासी देरी से होने के चलते आने.जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों उचाना मंडी पहुंचे भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के समक्ष बारिश के पानी की निकासी नहीं होने की समस्या रखी गई।
विधायक द्वारा मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन को पानी निकासी को लेकर आदेश देने के साथ-साथ जो गंदगी से मेनहाल अटे हैं, उनकी सफाई के निर्देश दिए थे। मेनहालों की सफाई का काम शुरू हो गया है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि आढ़तियों, आमजन ने बारिश के पानी की निकासी मंडी से देरी से होने की समस्या रखी थी। इस समस्या के समाधान के निर्देश देने के साथ-साथ मंडी में जो ड्रेन पानी निकासी की है उसके मेनहालों की सफाई के निर्देश दिए थे। सफाई का काम शुरू हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा