HEADLINES

 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे मार्ग पर जवानों के वाहन को आईईडी विस्फाेट से उड़ाया 

आईईडी विस्फाेट की फाईल फाेटाे

बीजापुर, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के बेदरे में जवानों काे लेकर जा रहे एक वाहन को साेमवार काे नक्सलियों ने निशाना बनाया, जिसमें कई जवानाें के बलिदान और घायल हाेने की खबर है। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने नक्सलियाें के सुरक्षाबलाें का वाहन उड़ाने की पुष्टि की है।

नक्सलियों ने आज सुबह आईईडी विस्फाेट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया। इसमें 7 जवानों के बलिदान और कुछ जवानों के घायल होने की बात बतायी जा रही है।बताया जा रहा है कि रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान आज लौट रहे थे। जब नक्सलियाें ने इस वारदात काे अंजाम दिया। नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक पिकअप वाहन में सवार हो गए थे। बताया गया है कि वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। दुर्घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल की ओर निकल गए हैं। घायल जवानों को वहां से निकालने काे बचाव अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top