काठमांडू, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार ने नेपाल के लिए पिछले दो साल से गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को विशेष व्यवस्था के तहत खोल दिया है। नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात करने को लेकर भारत सरकार ने अनुमति दे दी है। इसके साथ ही अब भारत से नेपाल को गेहूं की आपूर्ति हो सकेगी। दो वर्ष पहले मुद्रास्फीति से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
नेपाल में भारत के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा ने रविवार को भारतीय अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के बारे में आज जानकारी दी। भारत सरकार की तरफ से पिछले दो साल से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद नेपाल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह विशेष निर्णय लिया गया है, जिसके लिए नेपाल सरकार ने भारत के प्रति आभार जताया है। नेपाल के लिए सिर्फ 2 लाख टन गेहूं निर्यात की अनुमति दी गई है।
दरअसल, भारत की ओर से प्रतिबंध लगाने के कारण नेपाल में रहे गेहूं का भंडार लगभग खाली होने के कगार पर पहुंच गया था। इतना ही नहीं, गेहूं के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली फैक्टियों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। वैसे तो नेपाल में ही करीब 20 लाख टन गेहूं का उत्पादन होता है, लेकिन यह आंतरिक घरेलू खपत के लिए भी अपर्याप्त होता है। इसलिए घरेलू खपत को पूरा करने और व्यावसायिक प्रयोजन के लिए भारत से गेहूं का आयात किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास