Haryana

फरीदाबाद : क्रशर जोन से चार बैट्रियां व नगदी ले उड़े चोर

जानकारी देते हुए मालिक राजू भड़ाना।

फरीदाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में क्रशर जोन से चार बैट्रियां और गल्ले में रखे 59 हजार रुपए चोरी हो गए। सीसीटीवी की डीवीआर को भी चोरों ने चुरा लिया। कैंटर ड्राइवर वहीं सोता रहा, मगर उसे भनक भी नहीं लगी। मालिक ने कहा कि आरोपी पहले कई दिनों रेकी कर रहे थे। घटना सूरजकुंड रोड के पास से क्रेशर जोन की है। ड्राइवर संतोष ने बताया कि वह रात को थका हुआ था और सो रहा था। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे के आसपास उठा भी था, तब सब कुछ सामान्य था। लेकिन 5 के बाद जब नींद से उठा, तो वहां से इन्वर्टर की चार बैट्रियां और मुंशी के गले में रखे 59 हजार रुपए गायब थे। इसकी जानकारी उसने अपने मालिक राजू भड़ाना को दी। राजू भड़ाना के मुताबिक इस इलाके में एक मारुति कई दिनों से लगातार घूम रही थी। उन्हें लगता है कि इलाके की पहले रेकी की गई है, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top