Haryana

हिसार : पतंजलि योग पीठ के 31वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

स्थापना दिवस पर हवन करते पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । पतंजलि योग पीठ के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का हवन-यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यालय में सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय प्रभारी ईश आर्य, मुनीराम आर्य, देवकीनंदन भाटिया, ओमवती, विरेन्द्र बडाला, सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी, नरेंद्र वशिष्ठ, अनिल जैन, मांगेराम, सुनील कक्कड़, राजेश कुमार, जेसी नारंग, जोगिन्द्र दलाल, कौशल्या देवी, कृष्णा व होशियार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों, योग शिक्षकों, कार्यकर्ताओं एवं योग साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी जी द्वारा बताए गए पांच संकल्पों को पुनः स्मरण किया गया। उपस्थित योग साधकों ने 21वीं सदी में इन संकल्पों को पूर्ण करने का वचन लिया और स्वदेशी, योग, आयुर्वेद, और भारत स्वाभिमान के मूल्यों को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि यह यात्रा संघर्षों और उपलब्धियों से परिपूर्ण रही है। पतंजलि योग पीठ ने बीते 30 वर्षों में योग, आयुर्वेद और स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाया है और भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार को योग रत्न सम्मान से नवाजे जाने पर संगठन के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top