हरिद्वार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाने में थाना क्षेत्र के ग्राम रानी माजरा निवासी ने 16 दिसम्बर को अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अभिषेक कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। बावजूद इसके आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने आज आरोपित को ग्राम धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला