CRIME

अररिया में डकैतों ने मचाया आतंक, गोली और बम से किया हमला, तीन लोग घायल

अररिया में डकैतों ने मचाया आतंक, गोली और बम से किया हमला, 3 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

फारबिसगंज/अररिया , 6 जनवरी (Udaipur Kiran) ।अररिया के कुर्साकांटा के बलचंदा गांव में रविवार की देर रात एक किराना दुकान में डकैतों ने खूब आतंक मचाया। बताया जा रहा है की करीब डेढ़ दर्जन हथियार से लैस आए अपराधियों ने दुकानदार का विरोध करने पर गोलीबारी और बमबाजी की। इसमें दुकानदार के बेटे के बांए हाथ में गोली लग गई,जबकि दो अन्य लोग बम के छर्रे से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सभी जख्मी को पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। दुकानदार के घर से डकेतों ने एक लाख रुपए नगद को लूट लिया। इस घटना की सूचना पर अररिया एसपी और एएसपी देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। एफएसएल की टीम फिलहाल जांच में जुट गई है। वही, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस मामले की तफदीस में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top