Haryana

यमुनानगर: स्कूल की दीवार से टकराई कार, किशोर की मौत

थाने में कार की जांच करते पुलिस

यमुनानगर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । अधिक धुंध के कारण अनियंत्रित हुई एक कार स्कूल की दीवार से टकराने से कार सवार 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौकें पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। मृतक की पहचान निखिल (14) निवासी बराड़ा के गांव सिंहपुरा व घायल सचिन निवासी जगाधरी के रूप में हुई।

सोमवार को जगाधरी शहर पुलिस थाना के प्रभारी जसबीर ने बताया कि रविवार रात को 11 बजे सूचना मिली। राहगीरों के द्वारा दोनों कार सवार को नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। घायल सचिन का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। निखिल जगाधरी में ही सचिन के पास साइकिल की दुकान पर काम सीखता था। दोनों ही रात को घूमने निकले थे। अधिक धुंध होने से इनकी कार गड्ढे से गिरकर अनियंत्रित होकर संत थॉमस स्कूल की दीवार से जा टकराई। निखिल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। निखिल तीन बहनों का अकेला भाई था। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top