Haryana

हिसार: काेहरे में टकराए दाे वाहन, थाना प्रभारी समेत चार घायल

घायल एसएचओ सुमेर सिंह को अस्पताल ले जाता पुलिस कर्मचारी।
हादसे में क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी।

देर रात हांसी के जींद चौक पर हुआ हादसा, छापा मारने जा रही थी पुलिस

हिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी उपमंडल में धुंध के कारण दोनों वाहनों

की टक्कर में एसएचओ सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक

अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिसार रैफर कर

दिया गया। घायलों में दो पुलिस कर्मचारी व दो अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हांसी के जींद चौक के नजदीक पुलिस की गाड़ी

और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां बुरा तरह

से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में पुलिस की गाड़ी में सवार दो पुलिस कर्मियों और कार

में सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। उन्हें देर रात ही हांसी के नागरिक अस्पताल

में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों का इलाज कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। पुलिस

की गाड़ी में सवार एसएचओ सुमेर सिंह के पैर में गहरी चोट आई है और साथ में दूसरे पुलिस

कर्मी को भी चोट आई है। कार में सवार दो युवकों में से एक के मुंह व सिर पर तथा दूसरे

के पैर में चोट लगी है।

डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम देर रात को कहीं पर

छापा मारने जा रही थी। जैसे ही उनकी टीम जींद रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहीं कार

से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे एसएचओ सुमेर सिंह सहित एक पुलिस कर्मी भी घायल

हो गया। कार में सवार युवकों की पहचान हांसी के ही रहने वाले गणेश और सोनू के रूप में

हुई है। वह दोनों भी इस हादसे में घायल हो गए। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि

यह हादसा रात में पड़ रही धुंध के कारण हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन

के करीब पुलिस की गाड़ियां नागरिक अस्पताल में पहुंच गई। घायलों का इलाज जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top