लखनऊ, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में की जा रही उपचुनाव की तैयारी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा हार से डर गयी है। इस कारण वह नकारात्मक बातें कर रही है।
अखिलेश यादव ने बिना किसी पार्टी का नाम लिये कहा है कि नाकारात्मक बातें डरे हुए लोगों की निशानी होती है। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में सभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था और जीत का मंत्र दिया था। इस पर बिना नाम लिये अखिलेश यादव ने कहा कि हार से बचने का मंत्र खुद को देने की जरूरत है। संकेतों में ही उन्होंने यह भी बता दिया कि यहां योगी आदित्यनाथ और केंन्द्र सरकार के बीच लड़ाई चल रही है। इससे खुद को बचाने की जरूरत है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘ जो हार के डर से ग्रसित होते हैं, वही नकारात्मक बातें करते हैं। नकारात्मक बातें करना डरे हुए लोगों की पहली निशानी होती है। दो राजधानियों की आपसी लड़ाई में किसी को ‘हार से बचने का मंत्र’ खुद को देने की जरूरत ज्यादा है।’
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय