Maharashtra

धाराशिव जिले में दो समूह के बीच मारपीट, चार लोगों की मौत

धाराशिव जिले में दो समूह के बीच मारपीट,चार लोगों की मौत

मुंबई, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । धाराशिव जिले के वाशी तहसील में स्थित बावी पेढ़ी इलाके में बीती रात पानी को लेकर हुए विवाद में दो समूह के बीच हुई मारपीट में चार लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। चारों घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना में यरमाला पुलिस स्टेशन की टीम ने दस लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार बाबी पेढ़ी गांव में रविवार रात को खेत में पानी देने को लेकर दो समूह में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में अप्पा काले, सुनील काले, वैजनाथ काले और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही यरमाला पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस घटना में तीन पुरुष और एक महिला घायल हैं। इन सबका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को सुबह इस घटना में संदिग्ध 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जारी है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top