Uttar Pradesh

मुठभेड़ में अभियुक्त शकील व फहीम गिरफ्तार, गोली लगी 

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार की देर रात्रि चोरी की घटना करने वाले शातिर अभियुक्तगण शकील व फहीम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एक ईको कार चोरी हुई थी। 3 जनवरी को इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार रविवार की देर रात्रि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी एसओजी टीम के साथ गांव कंथरी के समीप चेकिंग के दौरान शिकोहाबाद से मैनपुरी की तरफ एक ईको गाड़ी आती दिखायी दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोका तो गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों व्यक्तियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इनकी पहचान अभियुक्त शकील पुत्र जमील निवासी नूरी मस्जिद, कश्मीरी गेट थाना रामगढ, फहीम पुत्र लियाकत अली निवासी बरी का नगला 60 फुटा रोड मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना रामगढ़ के रुप में हुई है। अभियुक्तगणों की तलाशी में उनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 5 खोखा कारतूस तथा मुकदमा सम्बंधित चोरी हुई ईको गाड़ी बरामद हुई है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका अपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top