West Bengal

गंगासागर मेले के दौरान बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए बंगाल में सुरक्षा कड़ी

गंगासागर

कोलकाता, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । गंगासागर मेले के दौरान बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ की संभावित कोशिशों को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को सतर्क किया गया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप पर बड़ी भीड़ का फायदा उठाकर तटीय सीमाओं से घुसपैठ की जा सकती है।

इस अलर्ट के बाद सुंदरबन जिले की पुलिस, जिसके अधिकार क्षेत्र में सागर द्वीप आता है, ने मेले के तटीय प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला किया है।

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सागर द्वीप के दो प्रमुख तटीय प्रवेश बिंदु काकद्वीप का लॉट नंबर 8 और नामखाना का चेमागुरी हैं। गंगासागर मेले के लिए कुल 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। खुफिया अलर्ट के बाद इन बिंदुओं पर विशेष सुरक्षा दी जा रही है।

सागर द्वीप के आसपास के तटीय इलाकों में पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही गंगासागर मेले के दौरान भारतीय तटरक्षक बल भी तैनात रहेगा।

गंगासागर मेला इस बार आठ जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। मकर संक्रांति के पावन स्नान का समय 14 जनवरी को सुबह 6:58 बजे से 15 जनवरी को सुबह 6:58 बजे तक निर्धारित है।

सुरक्षा के साथ-साथ मेले को शांतिपूर्ण और सफल बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। सागर द्वीप पर एक हजार ,150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हर साल गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाता है, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया जानकारी मिली है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए, खासकर पड़ोसी देश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण, मेले के दौरान परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top