Bihar

 हाजत में बंद वारंटी ने की आत्महत्या

घटना का सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते एसपी

पूर्वी चंपारण,06 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के रघुनाथपुर थाना के हाजत में बंद एक कैदी ने रविवार की देर रात अपने मफलर के फंदे से लटक आत्महत्या कर लिया है।

मृतक कैदी रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह (30) बताया गया है। जिसके विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट निर्गत था। उसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाजत में रखी थी।

बताया गया कि मृतक के पत्नी से भी विवाद चल रहा था।जिस कारण वह कुछ दिनो से डिप्रेशन में चल रहा था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि डिप्रेशन के कारण उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार उसे शाम में गिरफ्तार कर थाना के हाजत में रखा गया। जहां उसने देर रात फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात, सदर डीएसपी जीतेश कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत, मधु कुमारी, मुफ़सिल इंस्पेक्टर अरशद राजा, तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित नगर, बंजरिया, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।

थाना में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को एसपी ने देखा। जिसमें वह अपने मफलर से फंदे से लटक रहा है वह दिख रहा है। जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। डीएसपी को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एसपी ने हाजत ड्यूटी में तैनात चौकीदार आलोक कुमार को लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top