अररिया 06 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा वार्ड संख्या-15 में मध्य रात्रि एक बजे एक दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने किराना कारोबारी महेंद्र प्रसाद केसरी के दुकान में पहुंचकर चोरी करने का प्रयास किया।किराना कारोबारी के जागने और शोरगुल पर बदमाशों ने बमबाजी और गोलीबारी भी की। जिसमें किराना कारोबारी महेंद्र प्रसाद केसरी को गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
सूचना के बाद रात को ही एसपी अंजनी कुमार,एएसपी रामपुकार सिंह और कुर्साकांटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने दुकान और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है।घटना की तकनीकी जांच के लिए फोरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेट्री (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड के साथ डीआईयू टीम की सहायता ली जा रही है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार,रात्रि करीबन एक बजे करीबन 15 की संख्या में अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान का दरवाजा पीछे से कटर से काटकर दुकान में प्रवेश किए।
बदमाशों द्वारा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।इसी दौरान किराना कारोबारी महेंद्र प्रसाद केसरी की नींद खुल गई और वे शोरगुल करने के साथ दुकान में चोरी का प्रतिरोध करने लगे।जिस पर बदमाशों द्वारा गोलीबारी एवं बमबाजी किया गया। जिसमें कारोबारी महेंद्र प्रसाद केसरी के पैर में गोली लगी है। जिन्हें ईलाज हेतु पहले कुर्साकांटा पीएचसी और फिर वहां से समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना कुर्साकांटा थाना को दी गई।जिसके बाद कुर्साकांटा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दिया।मामले की जानकारी रात को ही एसपी और अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी गई।जिसके बाद एसपी अंजनी कुमार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। डीआईयू टीम द्वारा घटना के संबंध में तकनीकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर कैंप कर गहन जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसपी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की।उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।एसपी ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। घटना के संबंध में कुर्साकांटा थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर