भाेपाल, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह की आज साेमवार काे जयंती है। नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक, ये दिन हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर गुरु गाेविंद सिंह काे नमन करते हुए सभी काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा दसवें गुरु परम श्रद्धेय गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपका शौर्य, त्याग, परोपकार एवं प्रखर विचार हम सभी के लिए विश्व कल्याण के प्रति स्नेह, सहयोग और समर्पण की प्रेरणा के अनंत स्रोत बने रहेंगे। मेरी प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को ज्ञान, सुख- समृद्धि से आलोकित करे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे