सगे भाईयों की मौत से परिजनों में मचा कोहरामहमीरपुर 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को कुरारा विकास खंड क्षेत्र के सरसई गांव निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई इससे परिवार में शोक व्याप्त हो गया।
क्षेत्र के सरसई गांव निवासी राजाराम वर्मा सीओ पद सेवानिवृत हो गए थे। तथा कानपुर में आवास बनाकर परिवार संग निवास कर रहे थे तथा गांव में आवागमन रहता था। उनकी तबियत खराब होने पर उनके बड़े भाई पूर्व प्रधान होरीलाल उनको देखने के लिए कानपुर गए थे। वहां से वापस आने पर उनकी तबियत बिगड़ गई। तथा उनकी गांव में मौत हो गई। उनके पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि कानपुर से वापस आने पर सर्दी की चपेट में आ गए थे। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। तथा उनकी मौत हो गई। वहीं कानपुर में रहने वाले रिटायर्ड सीओ राजाराम वर्मा की कानपुर में एक घंटे बाद मौत हो गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर सरसई लाया गया है। दोनो भाइयों की मिट्टी गांव में रखी है। कल उनका अंतिम संस्कार गांव में संपन्न होगा परिवार सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा