Jharkhand

पत्नी ने पति काे पीट-पीट कर   की हत्या

सिंबॉल

दुमका, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के रानेश्वर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के बागजोबड़ा गांव के पत्नी ने पति को पीट-पीटकर हत्या कर दी हैं। मृतक की पहचान हेमलाल टुडू (35 )के रुप में की गयी है। मामले में रानेश्वर थान प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया गया है। बताया कि मृतक के भतीजा के लिखित बयान पर प्रथामिकी दर्ज किया गया है। भतीजा का आरोप है कि हेमलाल के पत्नी ने मारकर हत्या कर दिया है। हत्या कर महिला फरार हो गई है। आशंका जतायी जा रही है कि शराब के नशे में ऐसे कार्यो को अंजाम दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पत्नी फरार है। पुलिस छापेमारी कर रही है बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top