अनूपपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ देश बनने की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। युवा, गरीब, किसान और महिलाएं हमारी विशेष प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश तेज गति से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है। कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में प्रदेश में तेज गति से विकास हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त है। उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
यह बात प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल रविवार को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दारसागर में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय विशेष पिछड़ी जनजाति योजना के तहत भैंस इकाई वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आज विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। कोरोना काल में जब पूरे विश्व में हाहाकार मचा था, तब हमारे प्रधानमंत्री ने वैक्सीन बनाने हेतु वैज्ञानिकों को संसाधन एवं सुविधाएं मुहैया कराया तथा वैक्सीन बनी और लोगों की जान बची तथा हमारे भारत से लगभग 100 देश में वैक्सीन भेजा गया तथा वहां के लोगों को भी जान बचाई गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 80 करोड़ से अधिक गरीब एवं रोज कमाने खाने वाले व्यक्तियों को राशन मुहैया कराया गया। आज प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा का परिणाम है कि आज हमारा भारत पूरे विश्व में पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच के कारण 2026 के अंतिम तक हमारा भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा भरिया एवं सहरिया के लिए भी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत बैगा बस्तियों में बिजली, सड़क, पानी, स्कूल, आयुष्मान कार्ड अंतर्गत निःशुल्क चिकित्साकीय सुविधा, मोबाइल टावर इत्यादि भी लगाए जा रहे हैं, जिससे विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके तथा उनका विकास हो सके।
राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों की हित तथा बेटियों की स्थिति में बेहतर सुधार हेतु हमारी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई गई। इसी प्रकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई गई जिसके अंतर्गत हमारी बहनों के खाते में प्रति माह 1250 रुपए हमारी सरकार द्वारा हमारी बहनों के खाते में डाला जाता है तथा रक्षाबंधन की उपलक्ष्य में हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 250 रुपए शगुन के तौर पर दिए गए। राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा विशेष पिछले जनजातियों को मुख्यमंत्री दुधारू प्रदाय विशेष पिछड़ी जनजाति योजना के तहत भैंस का भी वितरण किया जा रहा है, जिस पर 90% शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार भैंस के पशु आहार हेतु तीन माह तक की खुराकी भी दी जा रही है। यह योजना से जनजातीय समाज के लोगों का विकास होगा तथा उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
शाल एवं श्रीफल से स्वागत
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का स्वागत साल एवं श्रीफल से किया गया। इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय दारसागर के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गया गया।
11 हितग्राहियों को किया भैंस का प्रमाण पत्र किया प्रदान
राज्य मंत्री जायसवाल ने कार्यक्रम में 11 हितग्राही गयापति बैगा, नीतू बैगा, संतोष बैगा, दीप नारायण बैगा, राजकुमारी बैगा, मंगू बैगा, मिठाई लाल बैगा, नीलेश कुमार बैगा, राजेश कुमार बैगा, प्रीति कमलेश्वर एवं महेंद्र कुमार बैगा को भैंस इकाई वितरण का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला