RAJASTHAN

राज्य सरकार यूनिवर्सल हैल्थ केयर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध : दीया कुमारी

राज्य सरकार यूनिवर्सल हैल्थ केयर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध : दिया कुमारी

जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज सी.के. बिरला हॉस्पिटल और सी.ए.एच.ओ. के संयुक्त तत्वाधान आयोजित क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0 में सम्मिलित हुई और चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुधार की दिशा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

कार्यक्रम में सी.के. बिरला अस्पताल के सीईओ विपुल जी जैन, वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी, चिकित्सा सेवाओं के उपाध्यक्ष डॉ. समीर सिंह, अधीक्षक डॉ. सुहासनी जी जैन, ऑपरेशन हेड डॉ. निहार भाटिया, क्वालिटी हेड डॉ. कृति ताम्बी,डॉ दीपा मेहरा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे महानुभाव उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top