Madhya Pradesh

कटनीः कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

अस्पताल में उपचार करते हुए चिकित्सक

कटनी, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार को कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है। घटना बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के बरही गांव की है। बीमार होने वालों में परिवार की लक्ष्मी बाई पटेल 65 साल, अनसुईया बाई पटेल 30 वर्ष, सूरज प्रसाद पटेल 42 साल, शैलेंद्र पटेल 20 वर्ष के अलावा चार से आठ साल के चार बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बहोरीबंद क्षेत्र के बरही गांव निवासी श्याम सुंदर पटेल के परिवार के सदस्यों ने रविवार को सुबह घर में नाश्ते में कोदो से बनी रोटी और सब्जी खाई थी। इसके बाद सभी सदस्य अपने काम में लग गए और कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। उनको उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे। सभी की हालत बिगड़ने पर स्वजनों ने एंबुलेंस 108 को फोन किया और सभी को लेकर बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां से हालत में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को इसकी खेती करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोदो, जिसे कोदरा भी कहा जाता है, एक पोषणयुक्त मोटा अनाज है। इसमें प्रोटीन, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, मिनरल्स, और डाइटरी फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं। कोदो मिलेट्स को श्रीअन्न में शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top