CRIME

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

सुबह पांच बजे दौड़ लगाने के लिए निकला था घर सेहमीरपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरवा बुजुर्ग गांव में पुलिस की तैयारी कर रहा युवक सुबह दौड़ लगाने गया था। तभी से लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला। रविवार को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चंदपुरवा निवासी छोटेलाल कुशवाहा ने रविवार को बताया कि उसका पुत्र जयप्रकाश (20) पुलिस में भर्ती की तैयारी के लिए रोजाना सुबह दौड़ने के लिए जाता था। रविवार को सुबह 5 बजे दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था। वापस नहीं लौटा है। उसे संभावित जगहों पर तलाश करने के साथ उसके मित्रों, रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है। इससे पूरा परिवार परेशान है। पीड़ित पिता ने पुत्र के न लौटने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए पचखुरा खुर्द मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top