सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले
की क्राइम यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों
को हेराेइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ टीनू और प्रवीन उर्फ
गंठा दोनों निवासी फाजिलपुर, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि सहायक उप निरीक्षक विनीत के नेतृत्व में शनिवार काे पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें
सूचना मिली कि मनोज और प्रवीन फाजिलपुर के शिव मंदिर के पास अवैध नशीला पदार्थ
बेचने की फिराक में हैं। बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया
गया।
मनोज
की तलाशी में नीली जींस की जेब से 11.45 ग्राम हिरोइन और प्रवीन की तलाशी में ट्रैक
सूट की जेब से 22.30 ग्राम हेराइन बरामद हुई। दोनों से कुल 33.75 ग्राम हिरोइन जब्त
की गई। आरोपियों के पास इस मादक पदार्थ का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस
ने मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश
किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के
दौरान मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना