Haryana

सोनीपत में वेल्डिंग करते हुए छत से गिरकर युवक की मौत

सांकेतिक फेाटो

सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में छत पर वेल्डिंग का काम करते हुए युवक छत से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों

का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना सुरक्षा बेल्ट व उपकरण के उसे जबरदस्ती छत पर चढ़ाया

था। भाई की शिकायत पर ठेकेदार पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को पोस्टममार्टम

करवाकर शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है।

थाना

मोहाना में दी शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि वह चार भाई हैं और सोनीपत के पास गांव करेवड़ी

में किराए के घर में रह रहे हैं। गांव में ही उनका वैल्डिंग का काम है। एक साल से तीनों

भाई नगेन्द्र ठेकेदार के पास काम करते हैं। जितेंद्र

ने बताया कि 4 जनवरी को तीनों नगेन्द्र ठेकेदार के पास काम करने के लिए गय थे। ठेकेदार

ने उसके भाई गोबिन्द को बिना कोई सेफ्टी बैल्ट दिए छत पर काम करने के लिए बोला। गोबिंद

ने ठेकेदार से कहा कि वह बिना सेफ्टी बैल्ट व सुरक्षा उपकरण के छत पर नहीं चढ़ूंगा।

दबाव डाल कर उसे ऊपर चढ़ा दिया। उसका भाई गोबिंद छत पर काम करते समय नीचे गिर गया और

उसकी मौत हो गई।

उसने

आरोप लगाया कि गोबिंद की मौत ठेकेदार नगेन्द्र की लापरवाही की वजह से हुई है। उसने

पुलिस से अपील की कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ठेकेदार ने बिना सुरक्षा के

उपकरण दिए ही उसके भाई को जबरदस्ती दत पर काम करने के लिए विवश किया। मोहाना

थाना के इंस्पेक्टर अरूण कुमार के अनुसार, पुलिस ने युवक गोबिंद की मौत के मामले में

उसके भाई जितेंद्र की शिकायत पर ठेकेदार नगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव

को रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top