जींद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । जींद के एसपी राजेश कुमार ने रविवार को उचाना ब्लॉक के गांव बड़ौदा व नरवाना के गांव ढाकल में ग्रामीण भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा गौशाला में खोली गई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अलावा गांव के सज्जन सिंह शास्त्री गौशाला संचालक, मास्टर रघुवीर सिंह, चहल खाप के प्रधान सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गांव में सभी व्यक्तियों को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा कि गांव की कोई भी समस्या हो चाहे वृद्ध, महिला, बच्चे, लड़कियों को तो तुरंत इनको बताएं। पुलिस उनकी सहायता के लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को थाना व चौकी में प्राप्त होने वाली शिकातयों के निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक भी लिया। जिस बारे ग्रामीणों ने संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जनआंदोलन की जरूरत है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ले तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और न स्वयं नशा करेगा और न ही अपने क्षेत्र में बिकने देगा। तभी यह अभियान कामयाब होगा।
पुलिस विभाग पूरे जिले को नशा मुक्त करना चाहता है। नशे का कारोबार करने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें अपना नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है। इसलिए मां आप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों से बातचीत की गई। उनसे पूछा कि परिवार ठीक से देखभाल कर रहा है या नहीं तो बुजुर्गों ने कहा हम बिल्कुल संतुष्ट हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा