Haryana

हिसार : शाहपुर की आर्यन ने जीता चार साै मीटर दौड़ और लंबी  कूद में स्वर्ण पदक

आर्यन को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व आयोजक।

हिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केन्द्र के

तत्वावधान में गोरछी गांव में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गांव शाहपुर

की आर्यन ने 400 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त

किया। इसी प्रतियोगिता में आर्यन की ही कप्तानी में शाहपुर की लड़कियों ने खो-खो प्रतियोगिता

में भी स्वर्ण पदक जीता।

लड़कियों ने पहले मैच में सीसवाला तथा फाइनल में

गोरछी की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। युवा संगठन के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह

बैनीवाल ने बताया कि आर्यन ने 400 मीटर की दौड़ 55 सेकेंड में पूरी की तथा लम्बी कूद

में 4.15 मीटर का जम्प लगाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खो-खो जीतने वाली लड़कियों में

मिनाक्षी, आर्यन, किरण, कविता, अंशु, चंचल, कोमल, संगीता, ममता, आंचल, रजनी तथा ज्योति

ने शानदार खेल दिखाया। गांव में पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि डाॅ. राजकुमार वर्मा ने

खेल के मैदान में पहुंचकर लड़कियों को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top