Uttar Pradesh

बलिदानी जवान के घर पहुंचे सपा विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना

शहीद जवान पवन यादव की फ़ाइल फोटो
बलिदानी के परिवार से मुलाकात करते सपा विधायक

कानपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बीती शनिवार दोपहर सेना के जवानों को लेकर जा रहे आर्मी ट्रक के पहाड़ी से नीचे खाई में गिरने से हुए हादसे में चार जवान बलिदान हो गए थे। इस दुःखद घटना में कानपुर के थाना शिवराजपुर अंतर्गत दुर्गापुर गांव का रहने वाला जवान पवन यादव भी बलिदान हो गया।

इस दुख की घड़ी में परिवार काे ढांढस बंधाने के लिए आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी रविवार काे जवान के घर पहुंचे। परिवार से मिलकर शासन व प्रशासन की ओर हर सम्भव मदद दिलाने का वायदा किया।

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए हादसे में बलिदान हुए पवन यादव तमिल बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी निधन की सूचना मिलते ही परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। उनके घर में बूढ़े माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और दो बच्चे भी है। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कब पहुंचेगा? अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। नम आंखों से ग्रामीणों ने बताया कि सेवा में नौकरी करने के दौरान उन्हें प्रयागराज में आवास मिला था, जहां पर वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। जबकि माता-पिता पैतृक गांव में ही रहते थे, अभी कुछ ही महीनों में उनका सेना से रिटायरमेंट होना था। इसके बाद कल्याणपुर में नया मकान बनवाकर पूरा परिवार एक साथ रहने की योजना बना रहा था, लेकिन भगवान को ये मंजूर नहीं था।

जवान के निधन की खबर मिलने के बाद रविवार दोपहर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी अपने समर्थकों के साथ शिवरापुर स्थित जवान पवन यादव के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने फोन के जरिये जिलाधिकारी को भी अवगत कराया, लेकिन उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं थी। उन्होंने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में शासन व प्रशासन आपके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बलिदानी के परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top