डिब्रूगढ़ (असम), 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस छावनी में रविवार सुबह बंदूक की सफाई करते समय असावधानीवश चली गोली लगने से पुलिस जवान की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पुलिस छावनी में माधव सुतिया नामक जवान काे उसकी ही एके-47 सर्विस राइफल से निकली गोली उसके सीने को भेदते हुए पार निकल गई। गोली लगने के बाद वह बाहर भागा और चिल्लाया, ‘मुझे बचाओ, मुझे गोली लग गई’। उस समय घर में उनकी पत्नी और एक जवान बेटा था। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी बाहर आए और उसे असम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एएमसीएस) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। माधव सुतिया का घर जोरहाट जिले के तीताबार में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय