Bihar

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

सम्मानित किए गए खिलाड़ी

भागलपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर रेलवे मैदान पर रविवार को बिहार स्टेट चैंपियनशिप में चैंपियन बने नवगछिया सीनियर पुरुष और तीसरा स्थन हासिल करने वाली महिला बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया, जिसकी अध्यक्षता नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार और संचालन घनश्याम कुमार ने किया।

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 31वीं बिहार राज्य पुरुष एवं महिला सिनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर 2024 तक मधेपुरा में हुआ था। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, गुलशन कुमार, मो सैफ अली, आशीष कुमार, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, घनश्याम, रवि राहुल कुमार, कुमार, पुष्कर कुमार,बिट्टू कुमार,अजीत कुमार, मन्नू कुमार, आदित्य राज, साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, नेहा कुमारी,ज्योति कुमार,मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी, मौसम कुमारी, स्नेहा क सपना कुमारी, सबनम कुमारी, निर्मला प्रदर्शनी, जूही कुमारीआदि शामिल थे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोजिव, राजकिशोर साह, रोशन कुमार, राजीव कुमार व सावन झा आदि ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित कुमार, राजेश कुमार रवि, प्रशांत चौरसिया आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top